कौन हैं उत्तराखंड के 11वें सीएम बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी?
उत्तराखंड को अपना नया सीएम मिल गयाहै। खटीमा से बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। वो प्रदेश के 11वें सीएम होंगे।
बीजेपी विधायक मंडल दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम पर मुहर लगी। दोपहर तीन बजे हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत की तरह ही पुष्कर सिंह धामी के भी सीएम बनने की कहीं चर्चा नहीं थी, लेकिन मीटिंग में अचानक उनके नाम की मुहर लगी।
पुष्कर सिंह धामी को शनिवार को ही सीएम पद की शपथ लेना था, लेकिन वो इस दिन शपथ नहीं लेना चाहते थे इस वजह से कार्यक्रम को टाल दिया गया अब वो रविवार को शपथ लेंगे। 45 साल के पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए धामी ने कहा कि बीजेपी ने मुझे जनता की सेवा का मौका दिया। जनता से जुड़े जो भी मुद्दे होंगे उनका समाधान किया जाएगा। हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है। वो इस भरोसे पर खरे उतरेंगे।
कौन हैं पुष्कर सिंह धामी?
पुष्कर सिंह धामी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें आरएसएस का भी करीबी माना जाता है। पुष्कर धामी सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा से दो बार विधायक चुने गए हैं।