क्या बनारस से पीएम मोदी हार रहे हैं, आखिर काशी से नामांकन के बाद उन्होंने ये अपील क्यों की?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जो वोट करने की अपील की है उसी को आधार बना कर कांग्रेस ने उन पर हमला किया है।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है कि तीन चरणों में वोटिंग के बाद पीएम को अंदाजा हो गया है कि वो इस बार हार रहे हैं, इसीलिए लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। दरअसल शुक्रवार को पीएम ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”कुछ लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं कि मोदी तो जीत गया इसलिए वोट नहीं करोगे तो भी चलेगा। ऐसे लोगों की बातों में मत आइए और ज्यादा से ज्यादा तादाद में निकलकर मतदान करें।”
Mr. Modi filed his nomination today in Varanasi. After polling 3 phases which included 303 seats, the feedback is that BJP is losing and even PM @narendramodi knows that. That's why it has forced him to appeal people to come out and vote for him: @ShuklaRajiv#JaayegaTohModiHi
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 26, 2019
LIVE: Press briefing by former union minister @ShuklaRajiv. #JaayegaTohModiHi https://t.co/FgBdYH0Amn
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 26, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारा भी फीडबैक यही है कि तीन फेज के मतदान में बीजेपी की हालत बुरी है। बीजेपी को उसकी उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिला है। यही वजह है कि पीएम ने नामांकन के बाद लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है। शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी तीन चरणों में हुई वोटिंग का जो फीड बैक मिला उससे घबरा गए हैं। शुक्ला ने आगे कहा, ”जिस तरह से पीएम के नामांकन के दौरान एनडीए के ज्यादातर नेता मौजूद रहे, उससे साफ है कि मोदी जी अच्छी तरह जानते हैं कि इस बार उन्हें बहुमत नहीं मिलने वाला है। इसीलिए सहयोगी दलों पर भरोसा जता रहे हैं।”
BJP's confidence has declined. Compare Mr. Modi's 2014 nomination and 2019 nomination. In his 2019 nomination Mr. Modi invited all his alliances because BJP knows that they will not win majority and hence now have to rely on alliance parties: @ShuklaRajiv#JaayegaTohModiHi
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 26, 2019
कांग्रेस नेता ने पीएम के विकास वाले बयान को लेकर भी उन पर हमला बोला। राजीव शुक्ला ने कहा, ”मोदी जी ने वाराणसी में कहा कि अगले 5 साल परिणाम और प्रतिष्ठा के होंगे, मतलब है कि पिछले 5 साल में वो परिणाम नहीं दे पाए। उन्होंने 2014 में जो वादे किए थे, वह पूरा नहीं कर पाए।” इसके अलावा राजीव शुक्ला ने 2 करोड़ रोजगार, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों, कालाधन को लेकर भी प्रधनमंत्री को निशाने पर लिया।