राहुल के वार पर पीएम का पलटवार, बोले- ‘चौकीदार’ नहीं सोएगा कभी, चोरों को पकड़ता रहेगा
महाराष्ट्र में बीजेपी के लोकसभा चुनाव अभियान को शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी।
पीएम मोदी ने कहा कि “ये चौकीदार कभी नहीं सोएगा और चोरों को पकड़ता रहेगा।’ मोदी ने एक रैली में आक्रामक रुख के साथ कहा, “चौकीदार को बहादुरी के साथ आगे बढ़ना चाहिए या नहीं? वह कभी नहीं सोता है। चाहे कितना ही अंधेरा क्यों न हो, वह चोरों को पकड़ने के लिए निकल पड़ता है। यह आपका आशीर्वाद है जो उसे ऐसा करने की शक्ति देता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में वह अडिग रहेगा। वह उन्हें हर उस पैसे के लिए जवाबदेह बानएगा जो देश का है।”
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता से समर्थन देने की अपील करते हुए कहा, “अब हमें जांच करना है कि कांग्रेस इन सब में कैसे शामिल है। वे मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं और मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह मोदी है और वह पूरी तरह से अलग मैटीरियल से बना है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में भारत प्रत्यर्पित हुए क्रिश्चियन मिशेल ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह अन्य कंपनियों के लड़ाकू विमानों के लिए पैरवी भी कर रहा था।
मोदी ने कहा, “अल्पसंख्यक आरक्षण की राजनीति करने वाले लोगों के द्वारा झूठ फैलाया जा रहा था कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ी जातियों को मिलने वाले आरक्षण को हटाने की मांग की गई है, लेकिन हमने सुनिश्चित किया है कि इनमें से किसी को भी नुकसान ना हो और 10 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण दिया जाए। यह बेबुनियाद बातें फैलाने वालों को उचित जवाब है।”
प्रधानमंत्री ने बुधवार को सोलापुर पहुंचकर गरीबों के लिए एक 30 हजार यूनिट आवासीय परियोजना की आधारशिला रखी और सोलापुर स्मार्ट सिटी के क्षेत्र आधारित विकास के तहत जलापूर्ति और स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए एक संयुक्त प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने सोलापुर-तुलजापुर-उस्मानाबाद को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 के एक 58 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया और एक भूमिगत सीवरेज सिस्टम और तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का अनावरण भी किया।