बिहार: राहुल के ‘राम रूप’ पर पटना में महाभारत, हुआ हंगामा, फाड़े गए पोस्टर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाए जाने पर बिहार की राजधानी पटना में बवाल खड़ा हो गया है।
पटना में कांग्रेस पार्टी की ओर से लगे पोस्टर में राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाने पर ये बवाल हुआ है। पटना में जहां पोस्टर लगे हैं वहां लोगों ने तोड़फोड़ की है। कुछ लोगों ने पोस्टर फाड़ दिए और जमकर हंगामा किया।
Bihar: Posters depicting Congress president as Lord Ram vandalised by unidentified miscreants in Patna. pic.twitter.com/g7PBM2uPyD
— ANI (@ANI) February 1, 2019
3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली होने जा रही है। इस रैली में राहुल गांधी शामिल होंगे। इस रैली को लेकर शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाया गया है। इस बात से कुछ लोग बेहद नाराज हैं। इनका आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के इस कदम से हिंदुओं की भावनाएं अहत हुई हैं। इसी बात से नाराज लोगों ने हंगामा किया।
Bihar: A complaint has been filed at Patna civil court against Rahul Gandhi, Bihar Congress chief Madan Mohan Jha and four others for allegedly hurting religious sentiments by putting up posters depicting Congress president as lord Ram. (file pic) pic.twitter.com/A3fhSlSj3G
— ANI (@ANI) February 1, 2019
पोस्टर विवाद कोर्ट में भी पहुंच गया है। पोस्टर में राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाने के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा है गया है कि कांग्रेस पार्टी के इस कदम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। याचिका में बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष समेंत पार्टी के दूसरे नेताओं पर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है।