कुंभ 2019: आखिरी शाही स्नान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज कुंभ में रविवार को बसंत पंचमी का स्नान है। इसे आखिरी शाही स्नान भी कहा जाता है। सुबह से ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई।
अखाड़ों का शाही स्नान सुबह 6 बजकर 15 मिनट से शुरू हुआ और शाम साढे चार बजे तक चलेगा। कुंभ में आज दो करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। आज माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी है। हिंदू मान्यताओं में इसे बसंत पंचमी के तौर पर मनाया जाता है। हिंदी पंचाग के मुताबिक पंचमी तिथि दोपहर 2 बजकर 9 मिनट तक है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु दोपहर तक स्नान कर लेंगे।
Prayagraj: #Visuals from Triveni Sangam as devotees start to gather here to take holy dip on the festival of #BasantPanchami, and the 3rd and the last 'shahi snan'. #KumbhMela pic.twitter.com/AbrdT0kLWl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2019
आपको बता दें कि आज की के दिन से बसंत ऋतु का आरंभ भी होता है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक आज ही के दिन विद्या की देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इी वजह से बसंत पंचमी के दिन को सरस्वती पूजन भी किया जाता है। मान्यता है कि बसंत पंचमी पर संगम में स्नान करने से सरस्वती की कृपा होती है। आज के दिन त्रिवेणी में स्नान करने से पूर्ण कुंभ का फायदा मिलता है। आज से बृज और उत्तराखंड में होली की भी शुरुआत होती है।
बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 130 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई गई हैं। जबकि 500 से ज्यादा शटल बसों का इंतज़ाम किया गया है। बीस हजार पुलिसकर्मियों के साथ साथ 6 हज़ार होमगार्ड के जवान भी तैनात किये गये हैं। किसी भी परेशानी से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। बता दं कि कुंभ मेला चार मार्च तक चलेगा।