EntertainmentNews

भारतीय गुलाब से नेपाली करेंगे प्यार का इजहार !

नेपाल इस बार वेलेंटाइन डे पर भारत से करीब 70 लाख रुपये के 160,000 गुलाब खरीदेगा। ये गुलाब कोलकाता और बैंगलोर मंगाए जाएंगे।

प्यार जब परवान चढ़ता है तो वो सारी हदों को पार कर जाता है। इश्क चीज ही ऐसी है जो हर किसी को अपने बस में कर लेती है। यूं तो मोहब्बत करने वालों के लिए हर दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता, लेकिन वेलेंटाइन डे का दिन इश्क का इजहार करने वालों के लिए त्योहारों के महाकुंभ से कम नहीं होता। मोहब्बत करने वाला हर शख्स अपने प्यार के लिए इस दिन को बहुत खास बनाना चाहता है, और इस चाहत को पूरा करने लिए बाजार फूलों से सज जाते हैं।

गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। अक्सर लोग इश्क के इजहार के लिए गुलाब के फूलों का सहारा लेते हैं। माना जाता है कि गुलाब की खुशबू में प्यार का वो नशा है, जो हर किसी को अपना दीवाना बना देती है, और ये दीवानगी सीमाओं की मोहताज नहीं होती। इस बात को नेपाल के लोग बखूबी जानते और समझते हैं। शायद इसीलिए नेपाल के फूल विक्रेता वेलेंटाइन डे भारत के गुलाबों से महकाना चाहते हैं। नेपाल इस बार वैलेनटाइन डे पर भारत से करीब 70 लाख रुपये के 160,000 गुलाब खरीदेगा।

Floriculture Association Nepal (FAN) की अध्यक्ष श्रेष्ठा के मुताबिक नेपाल में ये गुलाब कोलकाता और बैंगलोर मंगाए जाएंगे। FAN की अध्यक्ष के मुताबिक वेलेंटाइन डे के मौके पर इस बार नेपाल को करीब 2 लोख गुलाबों के स्टेम की जरूरत है। जिसमें से करीब डेढ़ लाख भारत से खरीदे जाएंगे। FAN के आंकड़ों के मुताबिक नेपाल हमेशा भारत से ही काफी तादाद में गुलाब खरीदता है। लेकिन इस बार ज्यादा डिमांड की वजह से ज्यादा गुलाब खरीदा जा रहा है। एक आंकड़े मुताबिक वेलेंटाइन डे के मौके पर नेपाल में जितने गुलाबों की जरूर है उसका 60 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ खपत तो सिर्फ काठमांडु में ही है। नेपाल के युवाओें में भारतीय फूलों को काफी पसंद किया जाता है। ये भी एक वजह है कि वहां के फूल विक्रेता दूसरे मुल्कों के मुकाबले भारत से गुलाब मंगाने को तरजीह देते हैं। आपको बता दें कि 14 फरवरी को वैलेनटाइन डे मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *