सावधान! आ रहा है ‘वायु’ तूफान
‘वायु’ तूफान के गुजरात से टकराने में 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। 140 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाला वायु तूफान गोवा और मुंबई से गुज़रने के बाद गुजरात पहुंचेगा।
आशंका है वायु तूफान 13 जून को सुबह 3 से 4 बजे के बीच गुजरात के तट से टकरा सकता है। जब ये तूफान गुजरात से टकराएगा तो इसकी रफ्तार 165 किमी. तक होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की भी आशंका जताई है। जिन 10 ज़िलों पर सबसे ज़्यादा असर होगा उनमें कच्छ, द्वारिका, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी, अमरेली, भावनगर, जामनगर और गिरी सोमनाथ शामिल है।
IMD: It is very likely to move nearly northwards & cross Gujarat coast between Porbandar & Mahuva around Veraval & Diu region as a very severe cyclonic storm with wind speed 140-150 kmph to 165 kmph around morning of 13 June. https://t.co/3Xqr6khUAT
— ANI (@ANI) June 12, 2019
Gujarat: IAF C-17 aircraft lands at Jamnagar with NDRF team. The NDRF team will carry out humanitarian aid and disaster relief (HADR) missions in Gujarat, for the people affected by #CycloneVayu pic.twitter.com/8MCRUPvix5
— ANI (@ANI) June 11, 2019
दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग
खतरा बड़ा है इसलिए इससे निपटने के लिए मोदी सरकार से रुपाणी सरकार तक अलर्ट है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग की है जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी बड़े अफसर मौजूद थे। संबंधित विभाग को तत्काल सभी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश मिले हैं। गुजरात में NDRF की 36 टीमें तैनात की गई हैं। हर टीम में 45 सदस्य हैं। सभी टीम नाव, पेड़ काटने के औजार और जरूरी उपकरणों से लैस हैं। कोस्टगार्ड, आर्मी, नेवी और वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। 10 कंपनियां आर्मी की भेजी जा रही है जबकि 24 कंपनी स्टैंड बाई पर हैं।
Gujarat CM Vijay Rupani: I request the tourists visiting Gujarat & going to Dwarka, Somnath, Sasan, Kutch, to leave for safer places after the afternoon of 12 June o that you don't get harmed due to the cyclone. If it is possible, you can go back, it is a request. #CycloneVayu pic.twitter.com/By7LEmHIwZ
— ANI (@ANI) June 11, 2019
स्कूल, कॉलेज बंद, छुट्टियां रद्द
खतरा सबसे ज़्यादा समुद्री इलाक़ों के पास है। इसीलिए खुद गुजरात के सीएम ने लोगों से फौरन वहां से हटने की अपील की है। सीएम ने अपने 10 मंत्रियों को उन 10 ज़िलों में पहुंचने के निर्देश दिए हैं जहां तबाही की आशंका है। इसके अलावा भी रूपाणी सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए राज्य के 10 ज़िलों में 13-14 जून को स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। इमरजेंसी सर्विस के साथ पोर्ट और ट्रांसपोर्ट के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सीएम ने 13 से 15 जून के बीच होने जा रहे शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है। श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने आज त्रिवेणी संगम घाट पर होने वाले गंगा दशहरा उत्सव और महाआरती को कैंसिल कर दिया है।
क़रीब 3 लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की चुनौती है। इसके लिए 700 राहत शिविर बनाए गए हैं। हर किसी को अंदेशा है कि चंद घंटों बाद वायु तूफान पूरे तेवर के साथ गुजरात से टकराएगा। बस सब यही दुआ कर रहे हैं कि वायु फनि जैसी तबाही ना लाए।