अक्षय कुमार के साथ काम कर चुका ये अभिनेता दो जून की रोटी के लिए गार्ड की नौकरी करने को है मजबूर
सिनेमा के पर्दे पर कलाकार हंसाता है, रुलाता है। जिंदगी की सीख देता है तो आप तालियां बजाते हैं। उन्हीं कलाकारों में से कुछ ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड की चकाचौंध में सिनेमा के पर्दे से कब गायब हो जाते हैं, खबर तक नहीं लगती।
ये वो कलाकार हैं जो जिंदगी की जद्दोजहद में फंसकर सिनेमा के पर्दे से ओझल हो जाते हैं। ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं अभिनेता सवि सिद्धु। सवि सिद्धु एक समय में गुलाल, ब्लैक फ्राइडे और पटियाला हाउस जैसी बड़ी और चर्चित फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं। लेकिन आज सवि सिद्धु गार्ड की नौकरी करने को मजूबर हैं।
बड़ी फिल्मों में काम कर चुके सवि दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए मुंबई की एक इमारत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। सवि के मुताबिक, हालात ने उन्हें इस हालत में पहुंचा दिया है कि वो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे गार्ड नौकरी करने को मजबूर हैं। सवि को सिर्फ 5-6 घंटे ही सोने को मिलता है।
कभी अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम कर चुके सवि ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो लखनऊ वापस लौट गए और कानून की पढ़ाई करने लगे। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने थियेटर में काम किया। उन्हीं दिनों उनकी मुलाकात निर्देशक अनुराग कश्यप से हुई, जिन्होंने अपनी फिल्म ‘पांच’ के लिए साइन किया। हालांकि वो फिल्म रिलीज नहीं पाई थी। इसके बाद सवि सिद्धु ने अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ब्लैक फ्राइडे में कमीश्नर सामरा का रोल निभाया। इसके बाद अनुराग की मशहूर फिल्म गुलाल में भी उन्हें काम करने का मौका मिला।
सवि ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हुई, इसके उनकी जिंदगी में बुरे दौर ने कदम रखा। सवि ने बताया कि इस दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई, जो उनके लिए सबसे ज्यादा बुरा समय था। इसी दौरान उनके माता-पिता का भी निधन हो गया। पत्नी, माता-पिता के निधन के बाद सवि अकेले हो गए। उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। और आखिर में दो जून की रोटी के लिए उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी शुरू कर दी।