IndiaIndia NewsNews

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बहुत बड़ा झटका!

देश में होने वाले आम चुनाव से पहेल अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के 2 मंत्रियों समेत कुल 14 नेताओें ने पार्टी छोड़ दी है।

सभी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल होने का ऐलान किया है। जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किय है उनमें प्रदेश के गृहमंत्री कुमार वाई और राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष जारपुम गामलिन, पर्यटन मंत्री जारकर गामलिन का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि बीजपी के पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव 11 अप्रैल को होने हैं।

चुनाव से पहले इनती बड़ी तादाद में विधायकों के पार्टी छोड़ने से बीजेपी के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। पार्टी ने हाल ही में अरुणाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 54 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। सूबे में कुल विधानसभा की 60 सीटे हैं। इस बीच, NPP ने पूर्वोत्तर के राज्यों की सभी 25 संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने मेघालय के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48, एनपीपी को 4 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *