करीना ने भीख मांगने वाली बच्ची के साथ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
अभिनेत्री करीना कूपर सुर्खियों में हैं। वो अपनी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक भीख माने वाली बच्ची को लेकर सुर्खियों में हैं।
सोशल मीडिया पर करीना कपूर की जमकर खिंचाई हो रही है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर करीना अपने बेटे तैमूर के साथ मुंबई के माउंट मैरी चर्च पहुंचीं थीं। चर्च से जैसे ही करीना बाहर निकलीं भीख मांगने वाली एक बच्ची उनके पैर से लिपट गई। लेकिन बच्ची को नजरअंदाज करते हुए करीना आगे बढ़ गईं। जैसे महिला पुलिसकर्मी ने बच्ची को करीना के पास देखा वो मौके पर पहुंची और बच्ची को करीना से दूर कर दिया।
इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग करीना कपूर की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मानव मंगलानी ने साझा किया है। एक ट्रोलर ने लिखा कि इतने अमीर घर की महिला एक भीख मांगने वाली बच्ची की मदद नहीं कर सकती, शर्म आनी चाहिए। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला पुलिसकर्मी को भी खरी-खोटी सुनाई