दिल्ली में ट्रैफिक चालान से बचने के लिए कंडोम लेकर घूम रहे हैं कैब ड्राइवर, ये है असली वजह
देश में एक सितंबर से नया ट्रैफिक नियम लागू हुआ था। जब से नया नियम लागू हुआ नए-नए मामले सामने आ रहे हैं।
अब तब आपने चालान से बचने के लिए लोगों को तरह-तरह के उपाय करते देखेंगे होंगे। दिल्ली में एक नया मामला सामने आया है। दिल्ली के कैब ड्राइवर चालान कटने से बचने के लिए फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम लेकर चल रहे हैं। एक कैब ड्राइवर ने कहा कि फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम लेकर नहीं चलने पर ट्रैफिक पुलिस उनका चालान काट रही है। यही जवह है कि वो फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयों के साथ कंडोम भी रख रहे हैं।
दिल्ली के एक अन्य कैब ड्राइवर ने कहा कि अगर कार में प्रेशर पाइप फट जाता है तो कंडोम कुछ समय के लिए रिसाव को रोक सकता है। अगर बारिश होती है, तो ये जूते को कवर कर सकता है। वहीं चोट लगने पर भी ये मददगार साबित होता है।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट में कंडोम को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम नहीं रखने पर कोई चालान नहीं काटा जा रहा है।