गिरफ्तार किए गए पी चिदंबरम, CBI अपने साथ ले गयी
काफी जद्दोजहद के बाद CBI ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है।
CBI चिदंबरम को अपने साथ CBI हेडक्वार्टर ले गई है। जहां उनसे INX केस को लेकर पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार किए जाने से पहले करीब डेढ़ घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चला। सबसे पहले करीब 27 घंटे बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया। चिदंबरम ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। वो कानून को मानने वालों में से हैं।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद चिदंबरम दिल्ली में जोर बाग में अपने घर पहुंचे। इस बीच सीबीआई की टीम भी उनके घर पहुंच गई। चिदंबरम का दरवाजा बंद था। जब दरवाजा नहीं खुला तो सीबीआई की टीम दीवार फांदकर उनके घर में घुसी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बीच चिदंबरम के घर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे और सीबीआई की टीम अपना काम करती रही। गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम चिदंबरम को अपने दफ्तर ले गई है, जहां उनसे पूछताछ करेगी।
चिदंबरम पर क्या है आरोप?
मामला 2007 का है जब यूपीए-1 के दौरान पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे। आरोप है कि INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड यानी एफआईपीबीई से आईएनएक्स मीडिया को गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए 305 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गयी थी। इसी केस में CBI और ED चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल वो जमानत पर चल रहे हैं। केस में अहम मोड़ तब आया, जब इंद्राणी मुखर्जी 4 जुलाई को सरकारी गवाह बन गईं। सीबीआई के मुताबिक मुखर्जी ने गवाही दी कि उसने कार्ति चिदंबरम को 10 लाख रुपये दिए।