PMC बैंक घोटाले ने एक और जान ले ली है
पीएमसी बैंक घोटाला सामने आने के बाद से ही लगातार हो रही खाताधारकों की मौत का सिलसिला रुकरने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक के एक और खाताधारक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 80 साल के बुजुर्ग ढर्रा की बाइपास सर्जरी होनी थी, लेकिन इलाज के लिए उनका पैसा बैंक से नहीं निकल पा रहा था। पैसे के अभाव में उनका सही से इलाज नहीं हो सका और उनकी मौत हो गई। ढर्रा के करीब 80 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। घोटाला सामने आने के बाद से अब तक 4 खाताधारकों की मौत हो चुकी है। फट्टोमल पंजाबी और संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से बीते दिनों मौत हो गई थी। जबकि मुंबई के वरसोवा इलाके में रहने वाली 39 साल की डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया था। उनका भी इसी बैंक में अकाउंट था। वहीं अपनी समस्या को लेकर पीएमसी बैंक के खाताधार पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
क्या है मामला?
बैंक में घोटाला सामने आने और RBI को सही जानकारी नहीं देने की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 24 सितंबर को बैंक पर छह महीनों के लिए लेनदेन समेत कई तरह का प्रतिबंध लगा दिए। प्रतिबंध के बाद बैंक कोई नया लोन जारी कर सकता है। इसके साथ ही बैंक के ग्राहक भी 6 महीने तक अपने खाते से एक हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते। हालांकि बाद में इसे बढ़ा कर 25 हजार इसके बाद 40 हजार रुपये कर दिया गया। इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हुई हैं। प्रवर्तन निदेशालय हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से संबंधित अन्य कंपनियों के बारे में जांच कर रहा है। PMLA कोर्ट ने HDIL प्रमोटर्स राकेश और सारंग को 22 अक्टूबर तक ED की कस्टडी में भेज दिया है।