अंडमान-निकोबार को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, 3 द्वीपों के नाम भी बदले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंडमान-निकोबार पहुंचे। यहां उन्होंने साल 2004 की सुनामी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। पोर्ट ब्लेयर के साउथ पॉइंट पर 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल से पहले अंडमान-निकोबार को कई तोहफे दिए हैं। रविवार को पीएम ने सी-वॉल समेत कई परियोजनाओं की नींव रखी। उन्होंने अरोंग में आईटीआई और कार निकोबार में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। साथ ही अंडमान-निकोबार को डीम्ड यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया। पीएम ने यहां तीन द्वीपों के नाम बदलने का भी ऐलान किया। मोदी ने रॉस आइलैंड, नील आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड के नाम बदल कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद और स्वराज नाम कर दिया। अब ये द्वीप इसी नाम से जाने जाएंगे।
PM Narendra Modi at Marina Park in Port Blair, Andaman and Nicobar Islands: From today, the three islands in Andaman and Nicobar- Ross Island will be known with the name of Netaji Subhas Chandra Bose Island, Neil Island as Shaheed Dweep & Havelock Island as Swaraj Dweep pic.twitter.com/9mAB0UvZRk
— ANI (@ANI) December 30, 2018
Have a look at the vibrancy in Car Nicobar. These are some pictures from the public meeting, where I got the opportunity to interact with citizens from all walks of life. pic.twitter.com/BKM7Z4XIj7
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2018
150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया
प्रधानमंत्री मोदी अंडमान-निकोबार में साल 2004 की सुनामी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही वो सेल्यूलर जेल के भी गए। मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के साउथ पॉइंट पर 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया। साथ ही मरीना पार्क में नेताजी की मूर्ति पर फूल चढ़ाए। पोर्ट ब्लेयर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 75 साल पहले तिरंगा फहराया था। पीएम ने कहा कि जब आजादी ने नायकों की बात आती है, तो नेताजी का नाम हमें गौरव और नई ऊर्जा से भर देता है। आजाद हिंद सरकार के पहले प्रधानमंत्री सुभाष बाबू ने अंडमान की इस धरती को भारत की आजादी की संकल्प भूमि बनाया था।
In 1943 Netaji Bose unfurled the Tricolour in Andaman and Nicobar islands.
Today in Port Blair, I had the honour of unfurling the Tricolour to mark the 75th anniversary of Subhas Babu's brave feat. We also reiterate our commitment to creating an India Subhas Babu dreamt of. pic.twitter.com/4DQk6prFmp
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2018
Cellular Jail…this is where colonial rulers sent several nationalists and freedom fighters who fiercely resisted imperialism.
Today, I had the privilege of visiting the Cellular Jail and paying homage to those greats who toiled for us and our freedom. pic.twitter.com/ofPCLmxjs3
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2018
पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा, ‘’यहां बिजली और पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। अगले 20 साल के लिए पानी की समस्या न हो, इसके लिए धानीकारी बांध की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है।‘’ पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में विकास की पंचधारा, जिसमें बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई शामिल है, को सुनिश्चित करने के लिए सरकार निरंतर कोशिश कर रही है।
यहां बिजली, पानी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है।
अगले 20 साल के लिए पानी की समस्या ना हो इसके लिए धानीकारी बांध की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है।
बीते 6 महीने में ही यहां 7 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट्स को मंज़री दी जा चुकी है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 30, 2018