IndiaNews

कांग्रेस को कल तक पानी पी-पीकर कोसने वाले अरविंद केजरीवाल को अब राहुल गांधी कबूल हैं!

कल तक कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसने वाली आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार हो गई है।

दिल्ली में वक्फ बोर्ड के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक और राज्य के मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया कि उन्हें कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को समर्थन देने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी देश का प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए खड़ा होगा उनकी पार्टी उसे समर्थन देगी। मतलब साफ है कि उन्हें अब राहुल गांधी के नाम पर भी कोई परेशानी नहीं है।

ये वही केजरीवाल हैं जब उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी तो आए दिन कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताकर कोसते रहते थे, लेकिन अब उनकी नजर में सब कुछ ठीक है।

इसी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि आप लोग बीजेपी को हटाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए, बाद में अगर कांग्रेस को समर्थन देना पड़ा तो हम देंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभी कोई मुझसे बाहर कह रहा था कि साहब कांग्रेस को वोट इसलिए देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री भी उन्हीं का बन जाए। उन्होंने कहा कि हम यह कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री उन्हीं का बना दो तो हम उसे सपोर्ट कर देंगे।

सभी को याद है कि जब आम आदमी पार्टी वजूद में आई थी, तब दिल्ली और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। उस वक्त केंद्र और दिल्ली दोनों ही सरकारों को केजरीवाल भ्रष्ट बुलाते थे। यहां तक की सार्वजनिक मंचों से तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित पर एफआईआर दर्ज कराने की बात करते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अब उन्हें सब कुछ ठीक लग रहा है। ये सवाल इस लिए उठाए जा रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह राजनीति को बदलने आई है, देश की राजनीति तो नहीं बदली, लेकिन आम आदमी पार्टी जरूर बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *