IndiaNews

ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न का नया ऑफिस ताजमहल से भी 50 गुना ज्यादा बड़ा है, देखें वीडियो

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपना नया कैंपस हैदराबाद में खोला है। ऑफिस आठ अजूबों में से एक ताजमहल से भी 50 गुना ज्यादा बड़ा है। कैंपस करीब 9.5 एकड़ में फैला है। अमेजन का ये ऑफिस कुल क्षेत्र के लिहाज से दुनिया में अमेजन की सबसे बड़ी इमारत है।

अमेजन के इस ऑफिस में करीब 15 हजार कर्मचारी काम कर करेंगे। अमेजन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल के मुताबिक हैदराबाद का नया कैंपस इसके अमेरिका में स्थित हेडक्वार्टर के बाद सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी बेस भी है। इस ऑफिस में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, मशीन लर्निंग साइंटिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर, फाइनेंस और कई दूसरे कामों से जुड़े कर्मचारी हैं।

मजबूती की बात करें तो इमारत में एफिल टॉवर से भी 2.5 गुना ज्यादा स्टील लगी  है। इमारत में 15 मंजिल है। अमेज़न ने दीवार की डिटेलिंग पर विशेष ध्यान दिया है और इसकी खूबसूरती से चित्रित प्लेटों और पोस्टरों से उद्धरण और समकालीन कलाकृति पर गर्व किया है। इसके साथ ही कैंपस को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने की भी कोशिश की गई है। कैंपस में करीब 300 पेड़ लगें हैं। इनमें तीन विशेष पेड़ 200 साल पुराने हैं। यही नहीं नए कैंपस में 8.5 लाख लीटर पानी रिसाइकल की क्षमता वाला प्लांट भी है। आपको बता दें कि अमेजन ने 30 मार्च 2016 को इस कैंपस का निर्माण शुरू किया था।

नया ऑफिस बनने के बाद हैदराबाद के पुराने ऑफिस से उन्हें नए ऑफिस में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक करीब 4,500 कर्मचारी शिफ्ट किए जा चुके हैं। भारत में कंपनी के 62 हजार फुल टाइम कर्मचारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन भारत में अब ऑनलाइन फूड डिलीवर बिजनेस में उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *