उत्तराखंड में जहरीली शराब से कोहराम, देहरादून में 6 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड में जहरीली शराब से मतम पसर गया है। देहरादून में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
हालांकि प्रदेश के महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने तीन लोगों की मरने की पुष्टि की है। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद देहरादून में कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने स्थानीय विधायक के निवास का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस घटना की जानकारी देते हुए प्रदेश के महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि शराब पीने के बाद कई लोगों की तबीयत खराब होने की खबरें शुक्रवार को समाने आईं। उन्होंने कहा कि मरने वाले लोगों ने एक मोमोज और जूस की दुकान से शराब लेकर पी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच आबकारी विभाग के साथ पुलिस थाना कोतवाली कर रही है।
महानिदेशक कानून-व्यवस्था ने कहा कि अस्पताल में भर्ती लोगों को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती लोगों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सकता है।
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत पर शक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।