IndiaNews

‘मानव ढाल’ को लेकर चर्चा में आए मेजर गोगोई का कोर्ट मार्शल पूरा, घट सकती है वरिष्ठता

सेना के मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। खबरों के मुताबिक, एक स्थानीय निवासी महिला से दोस्ती करने को लेकर उनकी वरिष्ठता कम की जा सकती है।

स्थानीय महिला से दोस्ती करने में मेजर गोगोई की मदद करने वाले उनके ड्राइवर समीर माला को भी कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया का सामना करना पड़ा है। खबरों के मुताबिक, उनको बड़ी फटकार मिल सकती है। मेजर गोगोई और उनके ड्राइवर के खिलाफ फरवरी में साक्ष्य जुटाने के बाद कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई थी। दोनों को दो आधार पर दोषी पाया गया है। उन्हें निर्देश के विपरीत स्थानीय महिला से दोस्ती करने और सैन्य-अभियान क्षेत्र में कार्यस्थल से दूर होने को लेकर उन्हें दोषी माना गया है।

पुलिस ने मेजर के साथ उनके ड्राइवर और एक स्थानीय महिला को 2018 में तब हिरासत में लिया था, जब वे एक स्थानीय होटल में गए थे। वहां होटल के मैनेजर ने उन्हें रात्रि विश्राम के लिए कमरा देने से मना कर दिया था।

मेजर गोगोई पत्थरबाजों से निपटने के लिए मानव ढाल बनाने को लेकर चर्चा में आए थे। 2017 में मेजर गोगोई तब विवादों में आए थे, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में अपनी ड्यूटी के अनुपालन के दौरान पत्थबाजी करने वाली भीड़ से निपटने के लिए एक कश्मीरी युवक को जीप के आगे बांधकर मानव ढाल बनाई थी। मेजर गोगोई को जम्मू-कश्मीर में विद्रोह का सामना करने के लिए राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में तैनात किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *