IndiaIndia NewsNews

राम मंदिर पर फैसले की घड़ी आ गई है!

राम मंदिर पर जल्द ही फैसला आ सकता है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने संकेत दिए हैं कि बुधवार को मामले की सुनवाई का आखिरी दिन हो सकता है।

मंगलवार को सुनवाई के 39वें दिन सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि सभी दल बुधवार तक अपनी दलीलें पूरी कर लें। बता दें कि उम्मीद की जा रही है कि सुनवाई पूरी होने के बाद एक महीने के वक्ता फैसला लिखने में लग सकता है। इसके बाद ही राम मंदिर पर फैसला आ सकता है। फैसला आने से पहले अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है। ये 10 दिसंबर तक लागू रहेगी।

हिंदू महासभा के वकील ने उम्मीद जताई है कि बुधवार को ही इस मामले में सभी पक्षों की जिरह पूरी होने केसाथ ही मोल्डिंग ऑफ पर भी चर्चा हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो कल ही फैसला भी सुरक्षित हो सकता है। वकील के. परासरन ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बाबर ने मस्जिद बनवाई और यह एक ऐतिहासिक भूल की गई थी। जिसे सुधारने की जरूरत है। के. परासरन ने कहा कि अयोध्या में 55 से 60 मस्जिदें हैं और मुस्लिम किसी में भी नमाज पढ़ सकते हैं। विवादित जगह पर भगवान राम का जन्मस्थान हैं और इसे बदला नहीं जा सकता है।

विष्णु जैन ने कहा, ”आज हमारे हिंदू पक्ष वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं। हमने कोर्ट को बताया कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से जो उपयोग के आधार पर वक्फ संपत्ति होने का दावा किया गया वो गलत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *