योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में नहीं जाएगी होमगार्ड की नौकरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी खत्म करने के अपने फैसले पर 24 घंटे के अंदर ही यू-टर्न ले लिया है। होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि सूबे में होमगार्ड को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि डीजीपी से बातकर सीमित बजट में ड्यूटी देने का सुझाव दिया गया है। अपने बजट में यूपी पुलिस 17 हजार होमगार्डों को नौकरी पर रख सकती है। बाकी 8 हजार होमगार्डों को मुख्यालय में ड्यूटी मिलेगी। होमगार्ड मंत्री ने कहा कि 31 मार्च के बाद सभी होमगार्ड को नए मानदेय के साथ ड्यूटी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए बजट में होमगार्ड और पुलिस का बजट भी बढ़ाया जाएगा।