IndiaIndia NewsNews

बिहार: सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

बिहार के वैशाली के सहदोई बुजुर्ग में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जिसमें 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौत का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। तड़के सुबह करीब 4 बजे सीमांचल एक्सप्रेस के के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। तीन स्लीपर, एक जनरल और एक एसी कोच पटरी से उतरे हैं। बताया जा रहा है कि एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुखार मच गई।

हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। रेलवे की तरफ से रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। सोनपुर का हेल्पलाइन नंबर 06158221645 ये है, जबकि हाजीपुर में के लिए ये हेल्पलाइन नंबर 06224272230 जारी किया गया है। वहीं बरौनी में पूछताछ के लिए आप इस नंबर पर 06279232222 फोन कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि रेलवे की पटरी टूटी हुई मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसकी वजह से हादसा हो सकता है। हालांकि हादसे की असल वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद से ही इस रूट से पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *