इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष, पाकिस्तान को न्यौता नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह है। शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस बार समारोह में बिस्मटेक के नेताओं को न्यौता भेजा गया है।
बिम्सटेक संगठन में शामिल सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। इस संगठन में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं। इस बार शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान को न्यौता नहीं भेजा गया है। बिम्सटेक का पूरा नाम ‘वे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन है। ये बंगाल की खाड़ी के आस पास मौजूद देशों को एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। आपको बता दें कि पिछली बार 2014 में जब मोदी ने शपथ ली थी तो उस समारोह में सार्क सदस्य देशों के प्रमुख शामिल हुए थे। तब मोदी के शपथ ग्रहण में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल हुए थे।
MEA: Government of India has invited the leaders of the BIMSTEC Member States for the Swearing-in ceremony on May 30. This is in line with Government's focus on its 'Neighbourhood First' policy. pic.twitter.com/588hLOMjyA
— ANI (@ANI) May 27, 2019
2014 में मोदी के शपथ ग्रहण में करीब 2000 विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। इस बार ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों ने बधाई दी है।
नरेंद्र मोदी बीजेपी के पहले ऐसा नेता है जिन्हें 5 साला कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरे बार पीएम पद के लिए चुना गया है। इसके अलावा मोदी जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैंजो पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी भी लगातार दो बार प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन उनका पहला कार्यकाल महज एक साल सात महीने का ही रहा था।