IndiaNews

केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी से हड़कंप, सीएम ऑफिस को मिला धमकी भरा ई-मेल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी को अगवा करने धमकी भरे ई-मेल से हड़कंप मच गया है। ये धमकी भरा ई-मेल मख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया है।

मेल में सीएम केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई है। सीएम आफिस ने इस धमकी की शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की है। खबरों के मुताबिक, सीएम ऑफिस को ये ई-मेल 9 जनवरी को मिला था। धमकी भरा मेल मिलने के बाद साइबर से पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही सीएम केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस धमकी से पहले सीएम केजरीवाल पर कई बार दिल्ली में हमले हो चुके हैं। बीते साल 20 नवंबर को केजरीवाल पर दिल्ली सचिवलय के अंदर हमला हुआ था। सचिवालय में मुख्यमंत्री के चैंबर के ठीक बाहर एक शख्स ने केजरीवाल पर अचानक से मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इस हमले में केजरीवाल का चश्मा टूट गया था और उनकी आंखों में मिर्च पाउडर भी चला गया था। इस दौरान केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की भी की गई थी। केजरीवाल पर हमले के बाद हमलावर वहां से भागने की फिराक में था, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया था। हमलावर की पहचान अनिल कुमार शर्मा (40) के रूप में हुई थी।

केजरीवाल पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था। सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का संदेश बिल्कुल साफ है कि कोई भी दिल्ली के सीएम पर हमला कर सकता है। इससे पहले सीएम केजरीवल पर स्याही भी फेंकी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *