उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में जहरीली शराब से कोहराम, अब तक 100 से ज्यादा की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से कोहराम मचा हुआ है। अब तक जहरीली शराब पीने से 100 ले ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
जहरीली शराब पीने के बाद बीमार पड़ने वाले कई लोगों की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। सहारनपुर में 64 और कुशीनगर में अब तक 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बात करें उत्तराखंड के रुड़की की तो यहां अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है।
अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लापरवाही बरते वाली उत्तर प्रदेश की पुलिस बचाव के मुद्रा में है। अब कार्रवाई कर पुलिस खुद को मस्तैद दिखाने में जुटी हुई है। यूपी पुलिस ने इस मामले में अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं उत्तराखंड में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया।
SSP Haridwar Janmejay Khanduri on deaths after consumption of illicit liquor in Roorkee: 5 people have been arrested. Police conducting raids at different locations. #Uttarakhand
— ANI (@ANI) February 9, 2019
उधर, उत्तर प्रदेश में पुलिस ने ज्यादातर जिलों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। पुलिस ने सिद्धार्थनगर, मऊ, सहारनपुर, ललितपुर औऱ कौशांबी समेत राज्य के कई जिलों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दावा किया है कि इस अभियान के तहत अब तक करीब 9 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की है।