हैदराबाद: ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टरों ने छोड़ी कैंची, परिवार वालों के उड़े होश
देश के अस्पतालों में डॉक्टरों की ओर से की जाने वाली आपने कई बड़ी लापवाही देखी होगी। लेकिन हैदराबाद में एनआईएमएस के डॉकरों ने तो हद ही कर दी।
हैदराबाद में एनआईएमएस के डॉक्टरों के पास इलाज कराने के लिए एक महिला गई थी। डॉक्टरों ने महिला का एक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने बड़ी लापरवाही की। ऑपरेशन तो डॉक्टरों ने की, लेकिन ऑपरेशन की कैंची महिला के पेट में ही भूल गए। 33 साल की महिला का पिछले साल 1 नवंबर को डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था।
A man filed a complaint against doctors at Hyderabad’s NIMS Hospital for 'leaving' a pair of scissors in his wife’s abdomen during surgery
Read @ANI Story | https://t.co/qVDZPWNZSL pic.twitter.com/bRohoo70ey
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2019
महिला के पेट में दर्द होने के बाद उसके परिजनों ने शुक्रवार को एक्सरे करवाया। रिपोर्ट आने के बाद महिला के साथ उसके घर वाले होश उड़ गए। रिपोर्ट में पता चला कि पेट में कैंची है। महिला के पति ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी का ऑपरेशन एनआईएमएस में करवाया था, वहीं पर ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने कैंची छोड़ी होगी।
महिला के परिजनों ने इस बात की शिकायत शनिवार को पुलिस में की है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की सुरक्षा को खतरे में डाल नुकसान पहुंचाने के आरोप में डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।