अगले 24 घंटे में भारी तबाही मचा सकता है ‘फेनी’
बंगाली की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ तटीय इलाकों में भारी तबाही मचा सकता है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक तमिलनाडु, केरल, और आध्र प्रदेश में तूफान की वजह से भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक ‘फेनी’ तूफान के चलते दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं। मौसम विभाग ने 3 मई तक पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।
S Balachandran, IMD Chennai: #Fani cyclonic storm will slowly change the direction after May 1 to the north and north eastward. It will not cross Tamil Nadu coast and south Andhra coast. https://t.co/ZgXL8fEX3G
— ANI (@ANI) April 28, 2019
इस तूफान को ‘फेनी’ नाम बांग्लादेश के सुझाव पर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 29 और 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 30 अप्रैल और 1 मई के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तटीय इलाकों में 155-175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की आशंका है। इस तूफान के चलते 30 अप्रैल की सुबह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में हवाएं 120 -145 किमी. की रफ्तार से चल सकती हैं।