गोवा: प्रमोद सावंत सरकार में सब कुछ ठीक नहीं, धवलीकर ने पीएम को बताया डकैत
गोवा की प्रमोद सावंत सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री सावंत ने डिप्टी सीएम सुदीन धवलीकर को कैबिनेट से हटा दिया।
दरअसल एमजीपी के दो विधायकों ने अपनी पार्टी को छोड़ कर सत्तारूढ़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिसके बाद सावंत ने ये कदम उठाया। धवलीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के इकलौते ऐसे विधायक थे जो पार्टी से अलग नहीं हुए थे। डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद सुदीन धवलीकर ने पीएम मोदी पर हमला किया और बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई को चौकीदार की डकैती करार दिया।
MGP MLA Deepak Pauskar after merger of Maharashtrawadi Gomantak Legislative Party with BJP: Sudin Dhavalikar (Goa Deputy CM & MGP MLA) should be dropped now. He will be dropped during working hours today. #Goa https://t.co/wBjjprdudD
— ANI (@ANI) March 26, 2019
धवलीकर ने कहा, ”जिस तरह से चौकीदारों ने एमजीपी पर आधी रात को डकैती की, लोग उसे देखकर हैरान हैं। लोग देख रहे हैं और वही ये तय करेंगे कि आगे क्या करना है?” वहीं सीएम प्रमोद सावंत ने गवर्नर मृदुला सिन्हा के नाम संबोधित पत्र में धवलीकर को हटाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को ये भी जानकारी दी कि खाली सीट को भरने का फैसला जल्द किया जाएगा।
आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर के देहांत के बाद प्रमोद सावंत गोवा के सीएम बने। शपथ लेने के बाद प्रमोद सावंत ने 20 मार्च को गोवा विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया था। बहुमत के लिए 19 विधायकों की जरूरत थी। बीजेपी सरकार के पक्ष में 21 वोट पड़े थे। जिसमें बीजेपी के 12 विधायक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 विधायक, एमजीपी के 3 और तीन निर्दलीय विधायक थे।