IndiaNews

एसपी-बीएसपी को हार्दिक पटेल ने खुलकर दिया समर्थन, कहा- गठबंधन में है बीजेपी को हराने का दम

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने खुलकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दिया है।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एसपी और बीएसपी को समर्थन देते हुए कहा कि यूपी में अगर कोई बीजेपी को हरा सकता है तो वो एसपी और बीएसपी गठबंधन है।

मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में हार्दिक पटेल ने कहा, “मैं उन सभी पार्टियों के साथ हूं, जो बीजेपी के खिलाफ हैं। मैं प्रतापगढ़, सुलतानपुर, मीरजापुर और सोनभद्र गया था, लोग बीजेपी के शासन से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं।”

हार्दिक ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश, मोदी सरकार से नहीं, संविधान से चलता है। बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते हैं। हार्दिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक ही झूठ बोलते हैं और बार-बार बोलते हैं। पीएम मोदी जिस गुजरात मॉडल को पूरे देश में बढ़ा चढ़ाकर दिखाते हैं, उसी गुजरात के 20 जिलों में पीने का पानी तक मुहैया नहीं है।

इस प्रेस कांफ्रेंस को अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में गठबंधन संविधान और देश के संस्थानों पर हमला करने वालों को सबक सिखाएगा और चुनाव में जीत हासिल करेगा। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह बात समझ से परे हैं कि आखिर कैसे एक गाड़ी आई और उसने सुरक्षा बलों के बस को टक्कर मार दी। उन्होंने पुलवामा हमले की हाई प्रोफाइल जांच की मांग की।

[wpvideo 5QUd9fR7]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *