IndiaIndia NewsNews

विंग कमांडर अभिनंदन की शान में वायुसेना ने लिखी ये कविता

इंडियन एयरफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश के इस अभिंदन के लिए विपिन इलाहाबादी की कविता पोस्ट की। पोस्ट में लिखा. ”जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं। आखेटक का किया आखेट, यह सबके बस की बात नहीं।”

देश के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने जब से पाकिस्तान के F-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया है, पूरी दुनिया उनकी कायल हो गई है। हर कोई उनकी शान में कसीदे पढ़ रहा है। वायुसेना ने भी अपने इस जांबाज योद्धा की जमकर तारीफ की है। इंडियन एयरफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश के इस अभिंदन के लिए विपिन इलाहाबादी की कविता पोस्ट की। पोस्ट में लिखा. ”जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं। आखेटक का किया आखेट, यह सबके बस की बात नहीं।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान की गिरफ्त से देश लौटे मिग-21 विमान के पायलट अभिनंदन के सम्मान में विपिन इलाहाबादी ने इससे पहले ‘हद सरहद की’ शीर्षक से कविता लिखी थी। इस कविता को भी वायुसेना ने कुछ दिन पहले शेयर किया था।

क्या है पूरा मामला?
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के काफिेले पर फिदायीन हमला हुआ, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इसी के जवाब में 26 फरवरी को वायुसेना ने पाकिस्तान में मिराज-2000 से एयर स्ट्राइक की और जैश के ठिकाने को नेस्तनाबूत कर दिया। इसमें करीब 300 आतंकी ढेर हो गए। इंडिया की इस स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय वायु सीमा में घुसने की कोशिश की। जिसे इंडियन एयरफोर्स ने कामयाब नहीं होने दिया। विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए सीमा पार कर गए थे। इसी दौरान उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वो पीओके में लैंड हुए। पाक सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था। पाकिस्तान ने 1 मार्च की रात अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *