IndiaIndia NewsNews

दहशतगर्दों पर सुरक्षाबलों की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के खारपुरा में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों ढेर कर दिया है।

मारे गए आतंकियों में हिज्बुल के आतंकी जहूर ठोकर भी शामिल है। खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की खबर के बाद ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकाने के नजदीक पहुंचे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया।

एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मारा गया हिज्बुल का आतंकी मराजहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भाग गया था। इसके बाद से ही आतंकी गतिविधियों में शामिल हुआ था।

सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। इस अभियान के तहत पिछले हफ्ते सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। एक आंकड़े के मुताबिक, इस साल अब तक घाटी में 235 आतंकी मारे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *