बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, पढ़िए पीएम समेत कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 184 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे।
जबकि इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव लड़ेंगे। वो गुजरात के गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कट गया है। वो लंबे वक्त से इसी सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। पार्टी ने इस बार पार्टी अध्यक्ष को वहां से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
Union Minister and BJP leader J P Nadda: 182 candidates will be declared today, PM Modi to contest from Varanasi, Amit Shah from Gandhinagar, Rajnath Singh from Lucknow, Nitin Gadkari from Nagpur. pic.twitter.com/KwRjH6s0Ri
— ANI (@ANI) March 21, 2019
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। पिछली बार भी उन्होंने राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं थीं। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी अपनी मौजूदा संसदीय सीट लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। वहीं विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे। हेमा मालिनी मथुरा सीट से चुनाव ल़ड़ेंगी। मौजूदा वक्त में वो इसी सीट से सांसद हैं। बीजेपी के बड़बोले सांसद साक्षी महाराज उन्नाव से चुनाव लड़ेंगे।
JP Nadda: VK Singh to contest from Ghaziabad, Hema Malini from Mathura, Sakshi Maharaj from Unnao, Smriti Irani from Amethi https://t.co/iHVTrRDCEv
— ANI (@ANI) March 21, 2019
केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी नागपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। एक बार फिर उन पर भरोसा जताने पर नितिन गडकरी ने पार्टी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंंने उम्मीद जताई है कि पिछली बार से ज्यादा वोटों से वो इस बार चुनाव जीत कर आएंगे।
Union Minister Nitin Gadkari: Party has expressed its faith in me, I will win with an even better margin this time. People of Nagpur supported me last time as well. They are happy with our work, we will do even better after getting elected again. pic.twitter.com/EsioDWfZoq
— ANI (@ANI) March 21, 2019
बीजेपी की पहली लिस्ट मेंं उत्तर प्रदेश में बड़े नामों के अलावा जिन और नामों का ऐलान हुआ है उसमें राजीव सिंह का नाम शामिल है ये एटा से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने संतोष कुमार गंगवार को बरेली। सत्यपाल सिंह को बागपत, राजेंद्र अग्रवाल को मेरठ, राघव लखनपाल को सहारनपुर से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। बीेजेपी ने उत्तर प्रदेश में 29 उम्मदीवारों के नाम का ऐलान किया है।
BJP candidates for #UttarPradesh: Rajveer Singh (Raju Bhaiya) from Etah, Santosh Kumar Gangwar from Bareilly, Satyapal Singh from Baghpat, Rajendra Agrawal from Meerut, Parmeshwar Lal Saini from Sambhal, Raghav Lakhanpal from Saharanpur.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2019
आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है। कुल 7 चरणों में मतदान होगा। वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू होगी और 19 मई को आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है। 23 मई को वोटों की गिनती होगी।