नए साल में बेकार हो जाएगा आपका क्रेडिट और डेबिट कार्ड !
RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक जनवरी से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला क्रेडिट और डेबिट कार्ड काम करना बंद कर देगा। आपको नए कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
अगर आप अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एक जनवरी से आपका कार्ड बेकार हो सकता है। RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक जनवरी से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड काम करना बंद कर देगा। अगर आप भी इसी तरह के कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो बेकार हो जाएगा और आपको नए कार्ड के लिए आवेदन देना होगा।
दरअसल इस वक्त देश में दो तरह के एटीएम इस्तेमाल में हैं। मैग्नेटिक स्ट्राइप वाला और चिप कार्ड वाला। मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं माना जा रहा है और यही वजह है कि इसे बंद किया जाएगा। जानकारों की मानें तो मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड से डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि आरबीआई ने 27 अगस्त, 2015 को एक दिशा-निर्देश जारी किया था और बैंकों को कार्ड बदलने की पूरी प्रक्रिया के लिए तीन साल से अधिक का वक्त दिया था।
दोनों कार्ड्स में फर्क क्या है?
मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड ट्रांजैक्शन के दौरान आपको सिग्नेचर या पिन की जरूरत होती है। इसी स्ट्रिप की मदद से कार्ड स्वाइप के वक्त मशीन आपके बैंक इंटरफेस से जुड़ती है और प्रोसेस आगे बढ़ता है। जबकि चिप वाले कार्ड में सारी इन्फॉरमेशन चिप में मौजूद होती है। इनमें भी ट्रांजैक्शन के लिए पिन और सिग्नेचर जरूरी होते हैं लेकिन, ईएमवी चिप कार्ड में ट्रांजैक्शन के वक्त यूजर को ऑथेंटिकेट करने के लिए एक यूनीक ट्रांजैक्शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सपोर्ट करता है। जबकि ऐसा मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड में नहीं होता।