IndiaNews

महाराष्ट्र: बस-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने कई ट्रकों को किया आग के हवाले

महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत बाद बड़ा बवाल हो गया है। हादसे के बाद गुस्साए लागों ने 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया और जमकर बवाल काटा। 

ये घटना गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि बस एटापल्ली से एलपल्ली जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में स्कूली बच्चे और कुछ लोग सवार थे। हादसे में 6 लोगों की मौत के अलावा कई लोग घायल भी हो गए। मरने वालों में तीन स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को अंधेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है हादसे में लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग भड़ गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजदू ट्रकों में पहले तोड़फोड़ की उसके बाद ट्रकों को आग के हावले कर दिया। लोगों का आरोप है कि इस इलाके में ड्राइवर लापरवाही से ट्रक चलाते हैं, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। जिन ट्रकों को आग के हवाले किया गया है, उनमें ज्यादातर ट्रक माइनिंग कंपनी के हैं।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू ने करने की कोशिश की। वहीं अगजनी करने के बाद मौके से प्रदर्शनकारी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगजनी करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *