IndiaNews

महाराष्ट्र: गिफ्ट की दुकान में हथियार बेचने वाले बीजेपी नेता ने उगले राज़, पूछताछ में बताया कहां से लाता था हथियार

महाराष्ट्र के डोम्बिवली में गिफ्ट की दुकान में हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को रिमांड पर ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

आरोपी ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी को रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में ठाणें क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपक दे वराज ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “पूछताछ में आरोपी बीजेपी नेता धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि इन हथियारों को वो क्रॉफर्ड बाजार से बेचने के लिए लेकरा आया था। हमने आरोपी को रिमांड पर ले लिया है, आगे की जांच जारी है।”

क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को बीजेपी नेता नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद पुलिस के होश उड़ गए थे। छापेमारी के दौरान गिफ्ट की दुकान से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और दुकान को सीज कर दिया था।

छापेमारी के दौरान आरोपी की दुकान से तलवार, चाकू, फाइटर, एयरगन और कुरहदी समेत करीब 170 हथियार बरामद किए गए थे। अपने  बयान में पुलिस ने कहा था कि आरोपी इन हथियारों को फैशनेबल वस्तुओं की बिक्री के नाम पर बेचा करता था। आरोपी बीजेपी नेता स्थानीय बीजेपी विधायक का करीबी बताया जाता है।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी मात्रा में बीजेपी नेता की दुकान से हथियार मिलने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस केस दर्ज इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *