मुंबई: सीएसटी स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुट ओवरब्रिज गिरने से 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर फुट ओवरब्रिज गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है।
फुट ओवरब्रिज की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं फुट ओवरब्रिज के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है।
#UPDATE Disaster Management Unit (DMU) of BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation): Four people have died in the incident where part of a foot over bridge near CSMT railway station collapsed. #Mumbai pic.twitter.com/3hojDGKrbL
— ANI (@ANI) March 14, 2019
#SpotVisuals: Two people died, 23 injured when part of a foot over bridge near CSMT station in Mumbai collapsed earlier this evening. (Pic source: NDRF) pic.twitter.com/LjI1qvRqlE
— ANI (@ANI) March 14, 2019
मुंबई पुलिस ने बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के प्लैटफॉर्म नंबर 1 पर बना फुट ओवरब्रिज अचानक गिर गया है। इस दौरान कई लोग इस ब्रिज की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफर-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी और राहत और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Mumbai: Visuals from St George Hospital where some of the people, injured in foot over bridge near CSMT railway station collapse, have been taken. 34 people are injured, 2 people dead. pic.twitter.com/G3vIrPU8yE
— ANI (@ANI) March 14, 2019
हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: Ex-gratia of Rs 5 Lakh each will be given to the families of those who died in the incident and compensation of Rs 50,000 each will be given to the injured, state govt will provide for their treatment. https://t.co/oJZV1g8Uhg
— ANI (@ANI) March 14, 2019