नेपाल में अब क्यों नहीं चलेंगे भारत के नए करेंसी नोट?
नेपाल की सरकार ने 200, 500 और 2000 के नए भारतीय करेंसी नोट को बैन कर दिया है। अब वहां ये नोट चलन में नहीं होंगे।
नेपाल में अब भारत के नए करेंसी नोट मान्य नहीं होंगे। वहां की सरकार ने 200, 500 और 2000 के नोट को तत्काल प्रभाव से अवैध घोषित कर दिया है। हालांकि 100 रुपये के नोट अब भी चलन में होंगे। बताया जा रहा है कि 2016 में नोटबंदी के बाद से ही 500 और 1000 रुपये के नोट नेपाल में फंसे हुए हैं।
आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद भारत सरकार द्वारा नए नोट लाने के बाद नेपाल सरकार ने भारतीय मुद्रा को लेकर कोई फैसला नहीं लिया था। तबसे ही नेपाल में भारतीय नोट उसी प्रकार चलन में थे। नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद वहां काम कर रहे नेपाली मजदूरों के साथ ही भारत से नेपाल जाने वाले लोवर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास के कई पर्यटक प्रभावित होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल साल 2020 को ‘विजिट नेपाल ईयर’ के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहा है। इसी वजह से वहां नए भारतीय नोटों पर रोक लगाई गई है। एक अनुमान के मुताबिक इस साल करीब 20 लाख लोग नेपाल पहुंचेंगे, जिनमें बड़ी संख्या भारतीयों की होगी।