IndiaNews

ओडिशा: रायगाड़ा में रेल हादसा, समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, तीन लोगों की मौत

ओडिशा के रायगाड़ा जिले में हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई  है।

इंजन में उस वक्त आग लगी जब ट्रेन मंगलवार को सिंगापुर रोड और केउटगुडा के बीच थी। ये ट्रेन मरम्मत कार्य के लिए खड़ी एक टॉवर कार से टकरा गई। इसके बाद इंजन में आग लग गई। पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टॉवर कार से टकराने के बाद समलेश्वरी एक्सप्रेस का इंजन, लगेज वैन और सामान्य द्वितीय श्रेणी का एक कोच पटरी से उतर गया। आग लगने के बाद इंजन को अलग कर दिया गया।

हादसे में मेंटिनेंस टॉवर कार के टेकनीशियन सुरेश, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) सागर और रायगदा के टेकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) गौरी नायडू की मौत हो गई है। हादसा शाम करीब 4.30 बजे हुआ। आग से ट्रेन कोच और यात्री प्रभावित नहीं हुए। सिर्फ इंजन हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में केउटगुडा और सिंगापुर रोड के स्टेशन मास्टरों को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *