कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने के बाद ईडी दफ्तर से पहले चिदंबरम को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है क उन्हें पेट संबंधी बीमारी है। चिदंबरम ने पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें पेट में दर्द से संबंधी इलाज के लिए हैदराबाद जाने की इजाजत दे दी जाए। उन्होंने ये भी कहा था कि इलाज के बाद भी उनकी हिरासत जारी रह सकती है। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि चिदंबरम को किसी भी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए एम्स ले जाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि अब उनकी तबीयत बेहतर है। दिल्ली एम्स में इलाज के कुछ दे बाद उन्हें छुटी मिल गई है। उन्हें फिर से ईडी के दफ्तर लाया गया है।
बता दें कि इस वक्त चिदंबरम INX मीडिया से जुड़े एक केस में ईडी की हिरासत में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने INX मीडिया भ्रष्टाचार केस में चिदंबरम को बीते मंगलवार को जमानत दे दी थी। सीबीआई की ओर से दर्ज इस मामले में गिरफ्तार किए जाने के दो महीने बाद चिदंबरम को राहत मिली थी। हालांकि अभी भी वो जेल में हैं, क्योंकि ईडी ने एक अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार कर रखा है।