NRC: असम में मौजूद डिटेंशन सेंटर को लेकर पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम का बड़ा खुलासा!
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर बवाल मचा हुआ है। असम में स्थापित डिटेंशन सेंटर को लेकर कांग्रेस, केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है।
कांग्रेस का कहना है कि NRC को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने असम में डिटेंशन सेंटर बनवाया है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि जो भी असम में डिटेंशन सेंटर मौजूद हैं, उन्हें मौजूदा केंद्र सरकार ने नहीं, बल्कि कांग्रेस की सरकार ने बनवाया था। इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए सरकार में गृहमंत्री रहे पी चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी है।
पी चिदंबरम से जब ये पूछा गया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो डिटेंशन सेंटर बनवाए गए थे उसमें और मौजूदा डिटेंशन सेंटर में आप क्या फर्क देखते हैं। इस पर चिदंबरम ने कहा कि जो डिटेंशन सेंटर उनके कार्यकाल में बनाए गए थे वो NRC के मकसद से नहीं, बल्कि विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत बनवाए गए थे। उन्होंने कहा कि अब जो सरकार डिटेंशन सेंटर बनवा रही वो NRC को ध्यान में रखर बनवा रही है।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया था कि असम में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं। इसके जवाब में राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया था कि असम में डिटेंशन सेंटर मौजूद हैं। उन्होंने पीएम मोदी के दावे को गलत करार दिया था।