उत्तराखंड: टिहरी में गहरी खाई में गिरी कार, 7 लोग थे सवार
उत्तराखंड के टिहरी में खाड़ी-गाज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बेकाबू होकर एक कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई है।
कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये कार टिहरी की ओर जा रही थी, इसी दौरान बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। मृतक युवक का नाम सुनील सकलानी बताया जा रहा है जो हेंवली सकलाना गांव का रहने वाला था।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई। फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।
इससे पहले 27 दिसंबर को भी टिहरी में सड़क हादसा हुआ था। टिहरी में नगुण-भवान मार्ग पर बान्सी बैंड के पास एक कार खाई में गिर गई थी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। कार में सवार तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे।