महबूबा ने आतंकियों के समर्थन में दिया बड़ा बयान, बोलीं- लोकल आतंकी कश्मीर के हैं बेटे, बचाने की करेंगे कोशिश
बीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी आतंकियों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्थानीय आंतिकयों को कश्मीर की मिट्टा का बेटा करा दिया है।
महबूबा ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि स्थानीय आतंकवादी कश्मीर की धरती के बेटे हैं। हमारी ये कोशिश होगी कि है कि इन आतंकियों को कैसे बचाया जाए। मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर में न सिर्फ हुर्रियत बल्कि, दूसरे लोग जिन्होंन बंदूक उठाया है, उन्हें जोड़ा जाना चाहिए।”
PDP Chief and former J&K CM Mehbooba Mufti: I've always said that the local militant is the son of the soil. Our attempts should be to save him. I believe, in Jammu and Kashmir, not only Hurriyat but those with the guns should also be engaged with, but not at this time. pic.twitter.com/zMcMGp3jda
— ANI (@ANI) January 15, 2019
महबूबा का ये बयान ऐसा समय में आया है जब जएनयू में भारत विरोधी नारा लगाने के आरोप में विश्विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष्य कन्हैया कुमार समेत कई दूसरे कई कश्मीरी छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि एएनयू में कार्यक्रम के दौरान कश्मीरी छात्रों ने विवादित नारे लगाए थे।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी छात्रों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेएनयू मामले में आरोप-पत्र दाखिल किए जाने से उन्हें हैरानी नहीं हुई है, क्योंकि देश में लोकसभा कुछ ही महीनों में होने वाले हैं।
उन्होंने आगे लिखा “आरोप पत्र दाखिल करने का जो समय है उससे कोई शक पैदा नहीं होता है। जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार सत्ता में थी, उसने अफजल गुरु को फांसी देने का फैसला किया था और आज तक जम्मू-कश्मीर इसकी कीमत चुका रहा है।”
महबूबा ने कहा आरोप लगाया कि राष्ट्रीय पार्टियां कश्मीरियों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है। गौरतलब है कि पीडीपी पिछले साल तक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ गठबंधन में सत्ता में थी, लेकिन अचानक बीजेपी ने बीडेपी से अपना मर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद कश्मीर में सरकार गिर गई थी। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है।