बाबा केदरानाथ के दर भक्त पीएम मोदी, की विशेष पूजा और रूद्राभिषेक, तस्वीरों में देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी इस वक्त केद्रनाथ में मौजूद हैं।
केदारनाथ में पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ की पूजा की है। पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम ने रूद्राभिषेक किया। केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी केदारनाथ क्षेत्र में बनी ध्यान गुफा में ध्यान करेंगे। इसके अलावा वो केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री का पिछले दो साल में केदारनाथ का ये चौथा दौरा है।
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/uIm1TGLMEK
— ANI (@ANI) May 18, 2019
पीएम मोदी आज केदारनाथ में ही विश्राम करेंगे। रविवार को पीएम मोदी का बदरीनाथ धाम जाने का उनका कार्यक्रम है। रविवार को वो बदरीनारायण के दर्शन करेंगे। इसके बाद वो दोपहर तक दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Visuals of Prime Minister Narendra Modi offering prayers at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/9dtnL0rX6I
— ANI (@ANI) May 18, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से पुराना रिश्ता रहा है। कहते हैं की केदारनाथ को लेकर पीएम मोदी की गहरी आस्था है। कहा जाता है कि एक दौर में यहां के गरुड़चट्टी में पीएम मोदी साधना कर चुके हैं। यहां साधना करने के बाद से वो अक्सर आते रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/mCOmRv5Mio
— ANI (@ANI) May 18, 2019