पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने मनोहर पर्रिकर को दी आखिरी विदाई, भावुक हुईं स्मृति ईरानी
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में विलीन हो गए। सोमवार शाम उनके बड़े बेटे उत्पल ने उन्हें एसएजी मैदान में मुखाग्नि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें आखिरी विदाई दी। अंतिम विदाई के दौरान सभी की आंखें नम थीं। पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने गोवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्रिकर के परिवारवालों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं जताई।
Prime Minister Narendra Modi, Defence Minister Nirmala Sitharaman and Governor Mridula Sinha meet family of Goa CM #ManoharParrikar, in Panaji. pic.twitter.com/X11DkUJofU
— ANI (@ANI) March 18, 2019
Panaji: Union Minister Smriti Irani gets emotional as she pays last respects to Goa CM #ManoharParrikar. pic.twitter.com/NOOucOU8iO
— ANI (@ANI) March 18, 2019
अंतिम दर्शन के लिए सोमवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी ऑफिस लाया गया था। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन किया। उसके बाद कुछ देर के लिए कला अकादमी में भी रखा गया था। जहां आम लोगों ने अपने नेता के आखिरी दर्शन किये। पर्रिकर के निधन पर गोवा में सात दिन का राजकीय शोक रखा गया है।
Panaji: Visuals from the last rites ceremony of late Goa Chief Minister #ManoharParrikar. pic.twitter.com/LrdsXHmRuB
— ANI (@ANI) March 18, 2019
इसे भी पढ़ें: सादगी के लिए जाने गए मनोहर पर्रिकर की जिंदगी से जुड़े राफेल समेत ये विवाद
आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर को एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर था। बीमारी का पता पिछले साल फरवरी में चला था। पहले उनका इलाज देश में चला, फिर वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए। अमेरिका से वापसी के बाद भी देश में उनका इलाज चलता रहा। बीमारी के बावजूद वो मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहे। रविवार शाम उन्हें आखिरी सांस ली। बता दें कि मनोहर पर्रिकर की पत्नी का भी निधन कैंसर से हुआ था।