IndiaNews

साल के आखिरी दिन राहुल का पीएम पर बड़ा हमला, बोले- ‘चौकीदार’ के भेष में चोरों का काम कर रहे हैं मोदी

साल 2018 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चौकीदार के भेष में चोरों का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बैंकों का पैसा कुछ उद्योगपतियों द्वारा लेकर भागने को लेकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधई ने ट्वीट कर कहा, “चौकीदार का भेष, चोरों का काम बैंकों के 41,167 करोड़, सौंपे जिगरी दोस्तों के नाम।”

राहुल गांधी ने इस ट्वीट में पीएम मोदी पर दोस्तों को पैसा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बैंकों का जितना पैसा कुछ चंद उद्योगपति देश से लेकर फरार हो गए उनते में देश की कई बड़ी योजनाएं चल जातीं। उन्होंने कहा कि बैंकों का 41,167 करोड़ रुपये उदद्योपति लेकर भारत से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि 41,167 करोड़ में एक साल मनरेगा चल जाता, इतने में ही तीन राज्यों के किसानों के कर्ज माफ हो जाते और इनते पैसे में ही देश में 40 एम्स खुल जाते।

पीएम मोदी अक्सर सभाओं में खुद को चौकीदार कहकर संबोधित करते हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को इस ट्वीट में चौकीदार कहकर संबोधित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और शराब कारोबारी विजय माल्या जैसे कारोबारियों की ओर इशारा किया है। इन सभी उद्योगपतियों पर देश की बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप है।

इससे पहले भी राहुल गांधी इन उद्योगपतियों का नाम लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। हाल ही में देश के 5 राज्योंं में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। पांच राज्यों में से तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है। खास तौर पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की 15 के शासन को कांग्रेस उखाड़ फेंकने में कामयाब रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *