‘मैं ब्राह्मण हूं, चौकीदार नहीं हो सकता, चौकीदार को जो निर्देश दूंगा उन्हें वो करना पड़ेगा’
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ”मैं ब्राह्मण हूं, चौकीदार नहीं हो सकता।” इशारों-इशारों उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ”मैं निर्देश दूंगा और चौकीदार वो करना होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन की शुरुआत की है। पार्टी के नेता और मंत्री जोर-शोर से पीएम के अभियान का प्रचार कर रहे हैं। कईयों ने तो सोशल साइट पर अपने नाम से पहले चौकीदार लिख लिया है। लेकिन बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री को ये कहते हुए झटका दिया है कि वो चौकीदार नहीं है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ”मैं ब्राह्मण हूं, चौकीदार नहीं हो सकता।” इशारों-इशारों उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ”मैं निर्देश दूंगा और चौकीदार वो करना होगा।” स्वामी ने ट्विटर पर खुद के नाम से पहले चौकीदार लिखने से भी मना कर दिया है।
#BJP MP Swamy says "I can't become #Chowkidar because I am Brahmin, I will give orders what the #Chowkidar has to execute. So I can't become a #Chowkidar"
There ends the #MainBhiChowkidar campaign@Ahmedshabbir20 pic.twitter.com/KetrGN0U1c
— G. Sundarrajan (@SundarrajanG) March 24, 2019
सुब्रमण्यम स्वामी ने ये बयान एक इंटरव्यू में दिया। बीजेपी सांसद का ये बयान सोशल मीडया में ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ दिन पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला करते हुए कहा था कि दोनों को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है। दोनों भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताते हैं जबकि देश इस सूची में देश तीसरे नंबर पर है।
ये पहली बार नहीं है जब स्वामी ने अपनी पार्टी और नेताओं के खिलाफ इस तरह की तल्ख टिप्पणी की है। पहले भी कई बार वो पार्टी नेताओं के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते रहे हैं।