IndiaNews

स्वाइन फ्लू से सावधान! राजस्थान में 15 दिन में 36 लोगों की मौत, इस जानलेवा बीमारी से ऐसे बचें

देश में कंपा देने वाली सर्दी के बीच स्वाइन फ्लू का खतरा भी मंडराने लगा है। देश के कई हिस्सों में स्वाइन फ्लू से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।

स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखा जा रहा है। आलम ये है के राजस्थान में इस बीमारी से महज 15 दिन के भीतर 36 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार को स्वाइन फ्लू से जैसलमेर में एक और मरीज की मौत हो गई। यही नहीं जांच के लिए भेजे गए 51 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वाइन फ्लू से हो रही मौत को देखते हुए राज्य के लोगों में दहशत का माहौल है।

राजस्थान के दूसरे हिस्सों में भी इस बीमारी का प्रकोप देखा जा रहा है। राज्य की राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू के 17 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जोधपुर में 13 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इस साल अब तक 905 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत के बीच दिल्ली में भी इसका खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली का बॉर्डर राजस्थान से सटा हुआ है। ऐसे में इस बात का डर है कि कहीं इस जानलेवा बीमारी का असर दिल्ली में भी न दिखने लगे। स्वाइन फ्लू से आपको डरने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। सही वक्त पर अगर स्वाइन फ्लू का लक्ष्ण पहचान में आ जाए तो इस बीमारी से आपको छुटकारा मिल सकता है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण:

    • स्वाइन फ्लू होने पर तेज बुखार होता है, दवा खाने पर भी बुखार कंट्रोल नहीं होता
    • सांस लेने में तकलीफ, नाक से पानी बहना और भूख न लगना
  • गले में जलन और दर्द, सिरदर्द, जोड़ों में सूजन और उल्टी की शिकायत

जैसे ही आपको ये लक्षण दिखे आप तुरंत डॉक्टर से मिलें। सही वक्त पर इलाज होने से इस बीमारी से आप बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *