IndiaIndia NewsNews

वीडियो: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को युवक ने मारा थप्पड़, समर्थकों ने आरोपी का ये हाल कर दिया

मुंबई के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद अठावले के समर्थकों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के साथ मारपपीट हुई है। मुंबई के ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में एक युवक ने केंद्रीय मंत्री थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद अठावले के समर्थकों ने उस युवक की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई में बुरी तरह से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम प्रवीण गोसावी है। युवक की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अठावले को युवक ने थप्पड़ उस वक्त मारा जब वो मंच से उतर रहे थे। प्रवीण ने उनको थप्पड़ मारने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन अठावले के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

युवक के अठावले को थप्पड़ मारने की घटना को उनके एक बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है। RPI के अध्यक्ष ने मराठा आरक्षण पर कहा था कि मराठा समाज को दिया गया आरक्षण कोर्ट में टिक नहीं पाएगा। वह चाहते है कि मराठा समाज को आरक्षण दिया जाए, लेकिन राज्य सरकार ने जिस तरह से आरक्षण दिया है, वह कानूनी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *