देश के ‘अभिनंदन’ का पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक, भारतीय अभिनेत्रियों ने दिया करारा जवाब
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिभागी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाया। इसका भारतीय अभिनेत्रियों ने करारा जवाब दिया।
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पूर्व कंटेस्टेंट और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर का अभिनंदन वर्तमान का ट्विटर पर मजाक उड़ाया है। वीना मलिक ने ट्विटर पर अभिनंदन की आंखों पर पट्टी बंधी हुई एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”अभी-अभी तो आए हैं। अच्छी मेहमान नवाजी हो गई होगी आपकी।”
https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1100678842161811456
इसके बाद एक और तस्वीर ट्वीट करते हुए वीना मिलक ने फिर लिखा, ”मेरे सभी बॉलीवुड दोस्तों को हैलो, हमसे पंगा मत लेना।” अपने ट्वीट में पाकिस्तान की इस अदाकारा ने भारत के जांबाज जवान की मूंछों का भी मजाक उड़ाया।
https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1100866832452456448
वीना मलिक यहीं नहीं रुकीं उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी मजाक उड़ाया। वीना ने लिखा, ”उनका सर्जिकल स्ट्राइक 2 भी उतना ही असली था, जितना कंगना रनौत की फिल्म का घोड़ा।”
https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1100687115120193536
यही नहीं वीना मलिक ने भारतीय मीडिया का भी मजाक उड़ाया
https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1101428295302828033
वीना मलिक के इस ट्वीट पर भाभी जी घर पर हैं कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वीना के ट्वीट पर सौम्या टंडन ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ”यकीन नहीं होता कि इनके जैसा कोई इस तरह का ट्वीट कर रही है। दुखद बेहद दुखद”।
Can’t imagine someone like him tweeting like this. Sad really sad. https://t.co/bcpvlffKJv
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 28, 2019
वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी वीना मलिक को ट्विटर पर ही जमकर लताड़ लगाई। स्वरा भास्कर ने लिखा, ”वीना जी, आप पर और आपकी बीमार मानसिकता पर शर्म आती है। हमारा ऑफिसर एक नायक है। जो बहादुर, अनुग्रह और सम्मानजक है। कम से कम आपके अंदर उस मेजर की तरह नहीं जो विंग कमांडर अभिनंदन से सवाल कर रहे हैं। साथ ही उन पाकिस्तानियों की तरह जो शांति चाहते हैं।”
Veena ji.. Shame on you & ur sick mindset. Your glee is just gross! Our officer is a hero- brave, gracious & dignified in the face of capture. At least some decency from that major in you army who was questioning #WingCommanderAbhinandan or the many Pakistanis suing 4 peace #sick https://t.co/KvJH8ClkmW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 28, 2019
आपको बता दें कि वीना मलिक को हिंदुस्तान के लोग तब जाने जब वो बिग बॉस सीजन 4 की प्रतिभागी बनी थीं।