भारत लौटा देश का ‘अभिनंदन’, अटारी बॉर्डर से देखिए पहली तस्वीर
भारतयी वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी हो गई है। अटारी बॉर्डर के रास्ते वो भारत आ गए हैं।
दो दिनों के बाद अभिनंदन भारत पहुंचे हैं। यहां पर रोजाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में शुक्रवार को आम लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई। विंग कमांडर के स्वागत में पहुंचे लोगों ने जमकर ढोल-नगाड़े बजाए। हिमाचल प्रदेश, बठिंडा से पहुंचे लोग देशभक्ति के गानों पर थिरके।
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman returns to India. pic.twitter.com/0uvWUBchcx
— ANI (@ANI) March 1, 2019
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Wagah-Attari border pic.twitter.com/WGz0LaNvX3
— ANI (@ANI) March 1, 2019
अभिनंदन की वापसी शाम 4 बजे तक होनी थी, लेकिन क्योंकि कागजी कार्रवाई में काफी वक्त लग गया इस वजह से उनके वतन वापसी में देरी हुई। जांबाज कमांडर की रिहाई के दौरान बॉर्डर पर आम भारतीय नागरिक की तरह व्यवहार किया गया। अपने देश की धरती पर कदम रखने से पहले उन्हें इमीग्रेशन की सारी औपचारिकताओं को पूरी करनी पड़ी।
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Wagah-Attari border, to cross border soon to enter India. pic.twitter.com/a1hVjwroVw
— ANI (@ANI) March 1, 2019
आपको बता दें कि सोमवार को भारतीय वायु सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे। इस दौरान उनका मिग-21 विमान क्रैश हो गया था। वहां पाकिस्तान की सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को ही पाकिस्तान की संसद में ऐलान किया था कि शुक्रवार को पाकिस्तान रिहा कर देगा।
https://twitter.com/Anushre27330095/status/1101457061223809031
इसे भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के बारे में जानकर आपको गर्व होगा