राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, यहां पढ़ें वोटिंग से जुड़ा हर अपडेट
राजस्थान की 199 और तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर आज मतदान है। तेलंगाना में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
उग्रवाद प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। एक ट्रांसजेंडर समेत 1,821 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2.80 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य में मतदान के लिए 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए करीब 446 उड़न दस्ते मुस्तैद हैं। वहीं, 448 निगरानी टीमें हालात पर नजर रख रही हैं। इसके अलावा 224 वीडियो निगरानी टीमें भी बनाई गई हैं।
Rajasthan CM Vasundhara Raje casts her vote at polling booth no. 31A in Jhalrapatan constituency of Jhalawar. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/DRJVYFkBb4
— ANI (@ANI) December 7, 2018
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जितेंद्र ने बताया कि तेलंगाना में 25,000 केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य राज्यों के 20,000 बलों समेत करीब 1 लाख पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। खास तौर पर उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है।
वहीं, राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। यहां पर मतदान का वक्त शाम 5 बजे तक का है। अलवर में रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद यहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर कुल 2,274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के 194, बीजेपी के 199, बीएसपी के 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 1, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 16 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि 817 गैर-मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी और 830 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।
राज्य के 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं में 2,47,22,365 पुरुष और 2,27,15,396 महिला मतदाता हैं। इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 हैं।
4 लाख से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई गई है। दिव्यांगों को मतदान के लिए घर से मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था की गई है। 259 मतदान केंद्रों का जिम्मा महिलाओं के पास है। इन जगहों पर मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी सिर्फ महिलाएं होंगी। राज्य में मतदान के लिए 2 लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए 1,44,941 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां शामिल हैं। राज्य में कुल 387 नाके और चैक पोस्ट लगाए गए हैं। दोनों राज्यों में 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।